NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या कॉलेज में पांच दिवसीय अभिव्यक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम


    ऐश्वर्या कॉलेज में पांच दिवसीय अभिव्यक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन समूह नृत्य प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियो से हुआ। जहा एक और नन्ही छात्राएं उड़ी उड़ी में उड़ी करती हुई परीलोक ले गई, तो दूसरी ओर संपूर्ण रामायण को छात्र छात्राओं ने नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। नींद चुराई मेरी किसने पर छात्रों ने अपना जलवा प्रस्तुत किया। संपूर्ण राजस्थान की संस्कृति को रंगीलो म्हारा ढोलना छात्राओं द्वारा समा बांध दिया गया। आदिवासी समूह की साक्षात संस्कृति को मु आदिवासी हु नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। दोनो समूह द्वारा संस्कृति, विरासत, आधुनिकता, धार्मिक, लोक संस्कृती को एक ही माला में पिरोते हुए समूह नृत्य को हर्षोल्लास द्वारा प्रस्तुत किया गया। सिटी प्राइड पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूपालपुरा, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, पहाड़ा, ए वन सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बडगांव के छात्र छात्राओं द्वारा समूह नृत्य में अपनी प्रस्तुतियां दीं गई। जूनियर ग्रुप के विजेता सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व उप विजेता ए वन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे। सीनियर ग्रुप के विजेता सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व उपविजेता द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रहे। 
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल यादवेंद्र सिंह यादव, कमांडिंग ऑफिसर मिलिट्री हॉस्पिटल, एकलिंगगढ डॉक्टर रश्मी बोहरा, निर्देशक वर्धमान महावीर खुला विश्व विध्यालय तथा निर्णायक गण संगीता भटनागर, आर्ट एक्सपर्ट तथा गगन भट नृत्य निर्देशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोटरेक्ट प्रेसिडेंट ऐश्वर्या सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर सुनीता, डॉक्टर गजाराम, डॉक्टर राशि माथुर, डॉक्टर मंजू सिंह, डॉक्टर रेखा शर्मा, गायत्री वर्मा, अजीत सिंह, नारायण लाल व भरत चौधरी सदस्य मौजूद रहें। मंच संचालन हर्षा मारवाल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटरेक्ट सचिव सनय उपाध्याय द्वारा किया गया।