MEDIA

ऐश्वर्या कॉलेज में लक्ष्य निर्धारण पर सेमिनार


    ऐश्वर्या कॉलेज में 20 जनवरी को कैट वुमन विंग उदयपुर एवं ऐश्वर्या कॉलेज की साझेदारी में गोल सेटिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता ऐश्वर्या एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह रही। डॉ. सिंह ने जीवन में लक्ष्यों की महता पर जोर देते हुए कहा कि बिना उद्देश्य जीवन बिना पतवार के नाव के समान है। हमें अपने पारिवारिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य निधारण करते समय दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, अर्ध वार्षिक, वार्षिक और दीर्घ कालिक लक्ष्यों का ध्यान रखना आवश्यक है। लक्ष्य पाने के लिए जुनून, जज्बा सकारात्मकता, मेहनत और निरतंर प्रयास आवश्यक है। सेमिनार में कैट विमेन विंगकी अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गलुंडिया तथा सेक्रेटरी डॉ. सोनू जैनए ऐश्वर्या पी जी कॉलेजप्राचार्य डॉ. ऋतु पालीवाल, ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य डॉ. राशि माथुर एवं अन्य उपस्थित रहे।