रोजगार के अवसर एवं व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन
ऐश्वर्या कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षे़त्रों में रोजगार के अवसर एवं व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणपति वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्य शाला में मुख्य वक्ता रिलायंस जियो मोबिलिटी सेल्स हेड (डिप्टी मैनेजर), गोविंद चौधरी रहे। मुख्य वक्ता ने छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उपल्बध करियर संबंधित अवसरों के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही उन्होंने बताया की विद्यार्थी अपने कम्युनिकेशन स्किल्स को किस प्रकार बेहतर करेंए बिक्री की रणनीतियों एवं जीवन में व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक जीवन में सफल होने के टीप्स भी शेयर किए डॉ. अनिता भाटी, डायरेक्टर ऑफ एआईएम एंड आईटीए ने जानकारी दी की इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों के कौशल और शिक्षा के साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ाना था। कार्यक्रम का संचालन पंकज माली एवं फैज़ल नदीम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कनिष्क मेहता द्वारा किया गया। वंशिका टांक, कनिष्क कंडारा, उपासना राव, रितु खिच्चर, किंशुक सुथार, कनिष्क श्रीवास्तव, श्रैया टांक, हार्दीक प्रजापत, मनन नंदवानी एवं अन्य विद्यार्थी कार्यशाला में उपस्थित रहे।