Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

ऐश्वर्या प्रोत्साहन अवॉर्ड

ऐश्वर्या प्रोत्साहन अवॉर्ड
ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के संयुक्त                           
      तत्वावधान में हिन्दी दिवस पर ऐश्वर्या प्रोत्साहन अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेशवंदना एवं दीप प्रज्जवन के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर नंबक्कत लक्ष्मी राधा कृष्ण नए पुष्पा कोठारी एएवं विलास जानवे रहे।अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदानकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालय के 120 से अधिक शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतू सम्मान किया गया।प्रोफेसर लक्ष्मी नंबक्कत ने सम्मानित शिक्षक गणों को संबोधित करते हुए कहा की एजीवन में सही रास्ता चुनने के लिये शिक्षक को भगवान द्वारा धरती पर भेजा जाता है साथ ही साथ बुरी परिस्थिति में सही फैसला करने में उन्हें सक्षम बनाता है।शिक्षक बच्चों को उनके बचपन से ही नेतृत्व करते हैं और उन्हें मानसिक एसामाजिक और बौद्धिक रुप से सक्षम बनाते हैं। शिक्षककी आवश्यकता सर्वत्र होती है उनकी शिक्षा कि झलकह में उनके छात्रों मे मिलजाती है। एक अच्छा गुरु सदैव अपने शिष्य को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है।इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्यासिंह ने कहा की हमें सदैव अपने गुरु का आदर करना चाहिये और सच्चे मायनों मे गुरु का आदर तभी हो सकता है जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलें।एक शिक्षक होना बहुत कठिन कार्य है और नमन है सभी शिक्षकों को जो विद्यार्थियों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।ऐश्वर्या कॉलेज की सीएमडी डॉसीमासिंह ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की शिक्षक छात्रों के जीवन में पथ प्रर्दशकका कार्य करते हैं और अंधकार से ज्ञान की और ले जाते हैं।छात्रा उपास नाराव द्वारा नृत्य प्रस्तुति एवं कोमलराज माली द्वारा कविता प्रस्तुति दी गई।धन्यवाद ज्ञापन डॉ राशि माथुर द्वारा दिया गया।