हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई गणेश चतुर्थी
ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वाधान में गणेश चतुर्थी पर्व का आयोजन उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणपति वंदनाए पुष्प प्रसाद अर्पण एवं आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की श्रीगणेश को बुद्धीए ज्ञानए एवं समृद्धी का प्रतीक माना जाता हैं। जानवे ने कहा की यह त्यौहार हमें ज्ञान और सद्मार्ग पर मार्ग पर ले जाता है एवं पूरे भारतवर्ष में उल्लास एवं जोश के साथ गणेश चतुर्थी का महापर्व मनाया जाता हैं। पीजी कॉलेज प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में उच्च आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। एआईएम एंड आई टी की डायरेक्टर ने अपने विचार व्यक्त करने हुए सभी के लिए सुख और वैभव की कामना की। कार्यक्रम में छात्रण्छात्राएं रुचिका राणावतए गर्विता मालीए निश्का राठौर एवं कॉलेज के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन रुचि जैन द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कोमल राजमाली ने दिया विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गणेश स्तुति की गई एवं प्रसाद वितरण के साथ उत्सव पूर्ण हुआ।
© 2023Aishwarya College of Education Sansthan. All Rights Reserved
Terms & Conditions | Privacy Policy | Refund Policy