खेल दिवस पर ऐश्वर्या कॉलेज
ने किया छात्रों का सम्मान
ऐश्वर्या
कॉलेज में सोमवार को ऐश्वर्या स्पॉर्ट्स अवॉर्डका आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणपति वन्दना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उदयपुर के विद्यार्थियों को विभिन्न खेल क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों
के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शिवानी स्वर्णकार, सहायक प्राचार्य,
मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री मति प्रियंका पांड्या रही। अतिथियों
का उपरना ओढ़ाकर कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। अतिथि ने विद्यार्थियों
का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की भारत के खिलाड़ी विश्व स्तर पर सभी खेलों में उत्कृष्ट
प्रदर्शन कर रहें हैं, हम सभी के लिए यह गौरव का विषय हैं। विशिष्ठ अतिथि ने ऐश्वर्या
कॉलेज को धन्यवाद देते हुए कहा की विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के प्रोत्साहन कार्यक्रमों
से उनका खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ता हैं, तथा जो खिलाड़ी बिना हताश हुए निरतंर अपने
लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करता हैं वो सफलता अवश्य प्राप्त करता हैं। कार्यक्रम में स्टेप बाई स्टेप स्कूल से भव्या मीना,
करन मीना, सूर्यवीर सिंह, गुरु गोविंद स्कूल से राजवीर, गोपाल कुमावत, हिमांशु डामोर,
वीर प्रताप सिंह, बोहरा युथ सिनियर सेकेंडरी स्कूल से शैरीन खान फयाज खान तथा महात्मा
गांधी राजकीय विद्यालय पहाड़ा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, द स्टडी सिनियर सेकेंडरी, खालसा पब्लिक सिनियर सेकेंडरी
स्कूल, इन सभी स्कुलों से 130 से अधिक विद्यार्थियों को ऐश्वर्या स्पॉर्ट्स अवॉर्ड
में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विद्यालयों से
आमंत्रित शारीरिक शिक्षकों को खेलों में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। ऐश्वर्या
बीएड कॉलेज के भुवनेश्वरी एवं ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। छात्रा कोमल
राजमाली एवं रितु खिच्चर द्वारा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन
श्रेया शर्मा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता भाटी ने दिया। कार्यक्रम
समापन विद्यार्थियों के अल्पाहार के साथ हुआ।
© 2023Aishwarya College of Education Sansthan. All Rights Reserved
Terms & Conditions | Privacy Policy | Refund Policy