Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह


    उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह


ऐश्वर्या कॉलेज में सोमवार को 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि कुलपति महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलॉजी से प्रो. एन. एस. राठौड रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।राठौड़ ने विद्यार्थियों को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने तथा उन्हें प्राप्त करने हेतू अथक एवं सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर सीएमडी डॉ. सीमा सिंह, विलास जानवे एवं मनीष शर्मा द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ परफोर्मिंग आर्ट, नाट्य ऐश्वर्या का शुभारंभ किया गया साथ ही पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ और विख्यात कलाकार विलास जानवे एवं मनीष शर्मा द्वारा राणा सांगा के जीवन पर नाट्य प्रस्तुत किया गया जिसमें राणा सांगा के जीवन के संघर्ष को बताया कलाकारों की जीवंत प्रस्तुति ने सभी उपस्थितजनों को गौरव की अनुभूति से मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में ऐश्वर्या कॉलेज द्वारा महिला पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में परिश्रम एवं समर्पण के साथ सेवा प्रदान करने हेतू, डॉ. सुधा कावड़िया, विनिता गौड़, मिनाक्षी मेघवाल, लकी जैन, निशा राठौड़, मनीषा राठौड, प्रिया दूबे, पूजा दवे, जयश्री राणावत, कृतिका चौबिसा और नीलम कुमावत का उपरना ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में छात्र शोभित गयासिया एवं ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। छात्रा रितू खिच्चर ने देशभक्ति गीत पर कलापूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा ईशा कुंवर चौहान, प्रणिका खमेसरा तथा गर्वीता माली ने कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्रेया  शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हिमांशी श्रीमाली द्वारा दिया गया।