Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वार्ता का आयोजन


ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वार्ता का आयोजन ऑनलाईन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चेस्ट रोग विशेषज्ञए डॉण् अतुल लुहाड़िया रहे। कार्यक्रम का संचालन सेल सेक्रेटरी हिमांशी श्रीमाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तंबाकू से होने वाले नुकसान एवं इससे किस प्रकार मुक्ति पाई जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गयीं इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉण् लुहाडिया द्वारा जानकारी दी गई की सही जानकारी होने से इस प्रकार के व्यसनों से बचा जा सकता है और कई सारे जीवन हर साल बचाये जा सकते हैए साथ ही उन्होनें कहा सभी को स्वस्थ जीवन जीने हेतू अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को अपनाने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को सभी तरह के व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न किये जिनका समाधान डॉ लुहाड़िया ने विस्तृत रुप से दिया। डॉण् लुहाड़िया ने बताया की विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने सन् 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की स्थापना की ताकि विश्व का ध्यान तंबाकू की महामारी और इससे होने वाली मृत्यु और बीमारी की ओर आकर्षित किया जा सके।