Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

National Youth Day & Swami Vivekanand Jayanti

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस

ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। विद्यार्थियांे द्वारा कविता पाठ, संभाषण तथा पोस्टर प्रस्तुत किये गये साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर लघु फिल्म दिखाई गई एवं युवा प्रोत्साहन हेतु महान व्यक्तीयों के वीडियो दिखाई गए। 
बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु नागदा, गजराज सिंह, मोहसीन अली, बीएससी द्वितीय वर्ष की कोमल व रिद्धी ने संगोष्ठी पीपीटी प्रस्तुत किया। ध्वनि व नितिन द्वारा कविता पाठ किया गया। जाह्नवी, यशवी, लविना, रणछोड़, उर्वशी, ललित, दिपांशु, ने संभाषण प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियांे ने प्रस्तुतियों में बताया की स्वामी विवेकानंद के विचार देश के लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकी उन्होने देश और समाज को नई और विकासशील दिशा प्रदान की। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा Ûोत थे और इसलिए उनकी जयंती देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाई जाती हैं।
डाॅ. रक्षा शर्मा, डाॅ. रीना शर्मा, डाॅ. राशि माथुर ने विद्यार्थियांे को स्वामी विवेकानंद के जीवन की शिक्षाओं को समझने एवं आत्मसात करने की प्रेरणा दी।