Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऐश्वर्या कॉलेज में 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नर्सिंग अधिकारी श्री रघुनाथ सिंह देवड़ा द्वारा किया गया। उन्होने अपने संभाषण में देशहित में बलिदान हुए सैनिकों को याद किया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया साथ ही राष्ट्र के प्रति सेवा भाव रखने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता में विजेता रहे निशिका कुमावत, योगिता भाट, रानी गोहिल एवं भुवनेश्वरी शक्तावत  को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में विद्यार्थियों के अभिभावकगण श्री महेश पालीवाल श्री भोमाराम देवासी एवं श्री संतोष श्रीवास्तव रहे। सभी अतिथियों का कॉलेज के सेल सेक्रेटरी सनय उपाध्याय एवं एकाग्रवीर सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र रबारी एवं श्रेया शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा चौहान एवं ग्रुप सरोज मीना एवं ग्रुप दीप्ति पालीवाल एवं ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। हेमलता पारीक एवं रितु खिच्चर द्वारा देशभक्ति नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। प्रियंका मेंघवाल, नवीना यादव, वंदना पालीवाल और विधि पारीक द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुतियां दी गई। 

ऐश्वर्या कॉलेज की सीएमडी डॉ. सीमा सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सेल सेक्रटरी हितेश कुमार, लकी जोशी, नंदिनी खटीक, मानसी पारीक, ईशा चौहान, नेहल तिवारी, सागर सिंह एवं अन्य 150 से अधिक विद्यार्थी उत्साह एवं उल्लास के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को अल्पाहार का वितरण किया गया।