Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

स्वामी विवेकानंद जयंति एवं राष्ट्रीय युवा दिवस

स्वामी विवेकानंद जयंति एवं राष्ट्रीय युवा दिवस

ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के साझे में स्वामी विवेकानंद जयंति एवं राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विश्व प्रसिद्ध भाषण 1893 में जो शिकागो की धर्म संसद में दिया गया था इस विषय पर आशु भाषण प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता में 80 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में निशिका कुमावत प्रथम, योगिता भाट द्वितीय तथा रानी गोहिल एवं भुवनेश्वरी तृतीय स्थान पर रही। छात्रा निशिका कुमावत ने अपने संभाषण में बताया की स्वामी जी ने धार्मिक विकास को शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य माना। वे चाहते थे कि प्रत्येक व्यक्ति उस सत्य अथवा धर्म को मालूम कर सके जो उनके अंदर दिया हुआ है। उसके लिए उन्होंने मन तथा हृदय के प्रशिक्षण पर बल दिया और बताया कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसे प्राप्त छात्र-छात्रा अपने जीवन को पवित्र बना सकें। छात्रा योगिता भाट ने बताया की स्वामी विवेकानंद के आदर्श प्रत्येक युवा को जीवन में आगे बढ़ने एवं संकल्पित होकर लक्ष्य प्राप्ति हेतू पेरणा देते हैं। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की हम सभी आज स्वामी विवेकानंद के ज्ञान, चरित्र एवं पुरुषार्थ से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सकारात्मक बनाए एवं जीवन में सफलता का वरण करे। प्रतियोगिता में सीमा चौहान, विधि पारिक, लेखनी पांडया, हर्षिता चौधरी, रताराम देवासी एवं अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र रजत व्यास एवं लकी जोशी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन निशिका कुमावत द्वारा दिया गया।