Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

विद्यार्थियों हेतू मानव तस्करी जागरुकता पर वार्ता

विद्यार्थियों हेतू मानव तस्करी जागरुकता पर वार्ता

ऐश्वर्या कॉलेज में बुधवार को मानव तस्करी जागरुकता दिवस के अवसर पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एडवॉकेट मनीष खंडेलवाल रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ गणपति वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता का स्वागत छात्रा विधि पारिक ने उपरना ओढाकर किया। मुख्य वक्ता ने बताया की राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरुकता दिवस का उद्देश्य मानव तस्करी के बारे में जागरुकता बढ़ाने के साथ साथ उनके अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना होता है। इस दिवस के माध्यम से मानव तस्करी के सभी माध्यमों के बारे में सभी को जागरुक किया जाता है, ताकि मानव तस्करी को रोका जा सके। समाजसेवी मनोज मांझी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की  मानव तस्करी एक ऐसा अपराध है जो दुनिया भर में मानव जीवनए परिवारों और समुदायों पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है। इसलिए, 11 जनवरी को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस इस खतरे की ओर ध्यान दिलाता है।  कार्यक्रम का संचालन छात्रा नंदिनी खटीक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा सीमा चौहान द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में लकी जोशी, पालय मीणा, रीना रेबारी, हितेश कुमार, दिवीष्ट टेलर, इशा चौहान, मानसी पारीक एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।