Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

मानव श्रृंखला बनाकर मानव अधिकारों के प्रति दिया जागरुकता का संदेश


मानव श्रृंखला बनाकर मानव अधिकारों के प्रति दिया जागरुकता का संदेश




ऐश्वर्या कॉलेज में विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मानवाधिकारों के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्रा सीमा चौहान ने बताया की मानवाधिकार दिवस यानी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे 10 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका मकसद दुनिया भर में समानता, शांति, न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देना है। साथ ही छात्र यश खोड़ ने बताया की यह दिवस मानवाधिकारों या स्वतंत्रताओं से जुड़ा है, जिसमें लोगों के जीने के अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भाषण, विचारों की आजादी और समान अधिकार इत्यादि शामिल हैं। बताया जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के अत्याचारों ने मानव अधिकारों के महत्व को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता बना दिया था। इसलिए इसके महत्व से हर किसी को रूबरू कराने और इसके प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। इस अवसर पर यश्वी पांडे, नंदिनी खटिक, वंशीका टांक, कन्हैया लाल, लकी जोशी, विधि पारिक, हेमलता पारिक एवं अन्य छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।