ऐश्वर्या कॉलेज में फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
ऐश्वर्या कॉलेज में फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम के पहले दिन रिसर्च राइटिंग एवं डेटा एनालिटिक्स विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रुप में असिस्टेंट प्रोफेसरए पेसिफिक युनिवर्सिटी से डॉ. शिवोहम सिंह रहे। मुख्य वक्ता ने इस विषय पर बताते हुए कहा की रोजगार के रुप में भविष्य में रिसर्च राइटिंग एवं डेटा एनालिटिक्स में अपार संभावनाएं है, साथ ही उन्होंने बताया की किसी भी व्यवसाय, किसी सामाजिक सुधार में, किसी शोध कार्य में, किसी योजना किर्यान्वयन में या किसी भी अन्य क्षैत्र में जानकारी एकत्रित करना और उसे व्यवस्थित करना एंव उसे समझनाए एक बहुत कठिन कार्य है। लेकिन यह कठिन कार्य डेटा एनालिटिक्स से संभव है। आज के समय में कई कंपनियों एवं संस्थाओं द्वारा रिसर्च राइटिंग एवं डेटा एनालिटिक्स के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाती है। इस सत्र में डॉ. राशि माथुर, डॉ. अनिता भाटी, गजाराम सिरवी एवं ऐश्वर्या कॉलेज के सभी फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहें।