Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

विद्यार्थियों हेतू एक्सपर्ट सेशन का आयोजन


विद्यार्थियों हेतू एक्सपर्ट सेशन का आयोजन


ऐश्वर्या कॉलेज में सोमवार को एक्सपर्ट सेशन एवं डाटा एनालिस्टीकस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणपति वदंना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पहले चरण एक्सपर्ट सेशन में मुख्य वक्ता खुशबू कुमावत रही। इस सेशन में श्री कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को क्लाउड कंप्युटींग एंड ग्रीन कंप्युटींग विषय पर जानकारी दी गई। सेमिनार में दूसरे चरण में डाटा एनालिसिस विषय पर मुख्य वक्ता, डॉ.संजय गौड़ रहे। डॉ. गौड़ ने डाटा एनालिसिस पर चर्चा करते हुए भविष्य में रोजगार संबंधी अवसरों पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया की डाटा एनिलिसिस काम में मुख्य रुप से डाटा सेटअप करना एवं व्यवस्थित करना,मॉडलों को लागू करना, प्रमुख निष्कर्षों को पहचानना और रिपोर्ट तैयार करना जैसे अनेक चरण शामिल होते हैं। इनका  उपयोग किसी डेटा को समझने के लिए और उससे बेहतर परिणाम प्राप्त करने में किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा श्रैया शर्मा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा वंशिका टांक द्वारा दिया गया।