Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

विश्व निमोनिया दिवस


विश्व निमोनिया दिवस

ऐश्वर्या कॉलेज, रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या एवं रोटरी क्लब ऑफ युवा के साझे में विश्व निमोनिया दिवस पर एक्सपर्ट सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर से देवेन्द्रपाल सिंह  रहे। डॉ. सिंह ने बताया की बदलता मौसम व ठंड निमोनिया के संक्रमण की गंभीरता को बढ़ा सकता है। इसलिए यदि इसकी चपेट में आते हैं तो उपचार में देरी न करें। आमतौर निमोनिया का संक्रमण दो से पांच साल के बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में लेता है, लेकिन कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमताए बुजुर्ग व वयस्क भी इससे ग्रसित हो सकते हैं। साथ ही डॉ. देवेन्द्रपाल सिंह  ने बताया की ठंड व प्रदूषण निमोनिया के संक्रमण की आशंका को बढाता है। इन दिनों प्रदूषण का प्रकोप जारी है और ठंड की शुरुआत हो गई है। इसलिए बच्चों के साथ ही वे लोग जिन्हें पहले फेफडों की कोई बीमारी हो चुकी है या कोरोना व टीबी की चपेट में आ चुके है। बुजुर्ग लोग जरूरत पडने पर ही सुबह शाम घर से बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग करें और अगर अस्थमा, ब्रांकाइटिस, एलर्जी या फेफडे के संक्रमण का उपचार चल रहा है तो समय पर दवाएं, जांच व चिकित्सकीय सलाह लेते रहें। इस अवसर पर रीना रबारी, मानसी शर्मा, सुभद्रा कुमारी, नेहा शर्मा एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के सचिव शमील शेख ने दिया।