Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

विश्व खाद्य दिवस पर खाद्य सामग्री का वितरण


विश्व खाद्य दिवस पर खाद्य सामग्री का वितरण

ऐश्वर्या कॉलेज, रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या एवं रोटरी क्लब ऑफ युवा के साझे में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज के निकटवर्ती कच्ची बस्ती में वंचित बालक-बालिकाओं हेतू खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने कहा की विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसे पहली बार साल 1981 में मनाया गया था। उस समय से यह हर साल दुनिया भर के 150 देशों में एक साथ 16 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य भुखमरी से पीड़ित लोगों की मदद करना और  खाद्य यानी अन्न के महत्व के प्रतिजागरुक करना है। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के डायरेक्टर ऑफ रोटरी फाउंडेशन हेमंत कुमावत ने कहा की हमारा कार्य ही हमारा भविष्य है। बेहतर उत्पादन, बेहतर पोषण, बेहतर पर्यावरण और उच्च-स्तरीय जीवन है। एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के सचिव शमील शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया। छात्रा रितू खिच्चर, कोमलराज माली, उपासना राव, दर्शिका पालीवाल, जयपाल सिंह, कनिष्क मेहता एवं अन्य छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।