Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

ऐश्वर्या कॉलेज में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह


ऐश्वर्या कॉलेज में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

ऐश्वर्या कॉलेजए रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या एवं रोटरी क्लब ऑफ युवा के संयुक्त तत्वावधान में भारत के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉण् एपीजे अब्दुल कलाम की जयंति एवं विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज मैं ऐश्वर्या बालक सम्मान  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्जवन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन वैष्णव एवं डॉण् रश्मि बोहरा रहे। अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालय के 120 से अधिक विद्यार्थियों का पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉण् रश्मि बोहरा ने विद्यार्थियों एवं सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कीए डॉण् एपीजे अब्दुल कलाम सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैंए जिन्होंने अपने जीवन में हर प्रकार की कठिनाईयों और चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की। अतिथि नवीन वैष्णव कहा की छात्र.छात्रा ही आने वाले समय में देश को तरक्की की ओर ले जा सकते हैं इसलिए सभी को अपने जीवन में महापुरुषों के आदर्शों को अपनाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने कहा की डॉण् अब्दुल कलाम उनकी ईमानदारी और सरल जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध थे सभी को उनके देश के प्रति दिए गए उनके समर्पण और योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐश्वर्या कॉलेज की सीएमडी डॉण् सीमा सिंह ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मेहुल सुथार द्वारा किया गया एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के सचिव शमील शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया। छात्रा रितू खिच्चर द्वारा नृत्य प्रस्तुति एवं कोमल राजमाली द्वारा कविता प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपासना रावए दर्शिका पालीवालए जयपाल सिंहए कनिष्क मेहता एवं अन्य छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।