Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

Worlds Literacy Day


विश्व साक्षरता दिवस पर पुस्तक वितरण

ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयए पहाड़ा के विद्यार्थियों में निरूशुल्क पाठ्य पुस्तक और स्टेशनरी का वितरण गया। इस अवसर पर रोटरेक्ट ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह बताया कि जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है और प्रत्येक विद्यार्थियों को संविधान शिक्षा का अधिकार प्रदान करता हैए साथ ही उन्होंने कहा की रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या द्वारा ऐश्वर्या कॉलेजए एमएनएस अकादमी अंबामाता एवं सेवा मंदिर के सहयोग से एकत्रित 320 से अधिक पाठय पुस्तकें और सदस्यों द्वारा प्राप्त सहयोग राशि से 60 से अधिक स्टेशनरी सामग्री विद्यालय के 300 से अधिक विद्यार्थियों में वितरण का मुख्य उददेश्य शिक्षा के महत्व को दर्शाने का छोटा सा प्रयास है। क्लब सचिव शमील शेख ने विद्यार्थियों को जीवन में पुस्तक के महत्व को बताते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या से महेन्द्र देवासीए वैभव साहूए हेमंत कुमावतए विपुल बेनिवालए प्रकाश थोरेचाए अंतिमबाला प्रजापतए भुवनेश्वरी शक्तावतए पायल मीना एवं पहाड़ा विद्यालय प्राचार्य निर्मला बहेड़ियाए पंकज मेहता एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।