ऐश्वर्या कॉलेज में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान में मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों ने टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों के राष्ट्र के प्रति दिए उनके बलिदान को याद किया। विद्यार्थियों ने टाउन हॉल स्थित शौर्य दीर्घा का भ्रमण किया तथा भारत के स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रा एवं हिमांशी श्रीमाली ने बताया की 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। छात्रा गर्विता माली ने बताया की आज का दिवस शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा.सुमन अर्पण करने का हैए जो मातृभूमि रक्षार्थ वीरगति को प्राप्त हुए। छात्र रजत व्यास ने बताया की ऐश्वर्या कॉलेज उन सभी वीरों को नमन करता हैं जिन्होंने अपना आजए हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया।