बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्र शेखर आजाद जन्म जयंति
ऐश्वर्या कॉलेज में शनिवार को बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्र शेखर आजाद की जन्म जयंति मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणपति वदंना के साथ हुआ तथा विद्यार्थियों ने बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर आशु भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाए जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आशु भाषण में प्रस्तुति देते हुए छात्रा हिमांशी श्रीमाली ने दोनो स्वतंत्रता सेनानीयों के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का उल्लेख किया। छात्र रजत व्यास ने राष्ट्रभक्ति पर कविता पाठ किया। छात्रा नेहल तिवारी ने आशुभाषण में बताया की भारत की वर्तमान युबा पिढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शो को जीवन में अपनाना चाहिए। आशुभाषण प्रतियोगिता में नेहल तिवारी तथा कविता पाठ में ईशा कुंवर चौहान विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वरी शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शोभित गरासिया ने दिया। कार्यक्रम में अनिल सिंधी, पायल, वैशाली मंगोरा, सागर, पंकज एवं अन्य विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।