Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

पांच दिवसीयसमाजोपयोगी उत्पादक कार्यकैंप

पांच दिवसीयसमाजोपयोगी उत्पादक कार्यकैंप

ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्यकैंप का आगाज आज दिनांक 12.7.22 को डॉ.सरिता जैन विद्या भवन गांधीयन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल स्टडीज के द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत महिमा सोमपुरा, पंकज शर्मा के द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ.राशि माथुर ने पांच दिवसीय होने वाले कार्यक्रम की संपूर्ण रूप रेखा का ब्यौरा देते हुए बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें रंगोली, पोस्टर निर्माण, एकाभिनय, मुखाभिनय, नाटक, एकल नृत्य, समूह नृत्य, हैंड, फैस आर्ट,  फैंसीड्रेस का आयोजन किया जाएगा प्रथम दिन रंगोली में 33 ग्रुप ने भाग लिया व पोस्टर निर्माण में 28 ग्रुप ने भाग लिया। कार्यक्रम की समन्वयक मोनिका भादविया में बताया कि समाजोपयोगी उत्पादक कार्य से जीवन निर्माण व व्यक्तित्व का विकास होता है। नगमाबानो ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में  प्रथम स्थान पायल पालीवाल, रक्षिता प्रजापत, जितेंद्र चौबीसा द्वितीय स्थान नेहल तिवारी, प्रियंका यादव, सागर सिंह चौहानतृतीय स्थान महिमा सुवासिया, पायल चौहान, वैशाली मंगरोरा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रणछोड़ व प्रताप कुमार व द्वितीयस्थान पर मानसी प्रकृति रुचिका प्रवीण तृतीय स्थान रुचिका। कार्यक्रम का संचालन नेहा तिवारी व सागर चौहान द्वारा किया गया। धन्यवाद भुवनेश्वरी शक्तावत के द्वारा   दिया गया