Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

फाउंडेशन डे


फाउंडेशन डे




ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन संस्थान में बुधवार को फाउंडेशन डे का आयोजन किया गयाए साथ ही वर्ल्ड टेक्नॉलोजी डे पर ऐश्वर्या टेक्नॉलोजी अवॉर्ड का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऐश्वर्या गु्रप डांस अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें सिनिअर केटेगरी में प्रथम स्थान पर चाहना एंड गु्रप सेंट अंथोनी विद्यालयए द्वितीय स्थान पर चेष्ठा एंड गु्रप ए वन सिनिअर सेकेंडरी विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर वीकेवी गु्रप विवेकानंद केंद्रिय विद्यालय रहे। जुनिअर केटेगरी में प्रथम स्थान पर भावयांशी एंड गु्रप सेंट अंथोनी विद्यालयए द्वितीय स्थान पर कनिश्का एंड गु्रप द स्टडी एवं तृतीय स्थान पर मोक्शा एंड गु्रप द स्कोलर अरेना रहे। ऐश्वया टेक्नॉलोजी अवॉर्ड पर तारा शर्माए स्वरा शर्माए चिराग चौधरीए देवांश चौधरीए गर्वित मालीए अंबर जैनए लब्धी सोनी एवं अन्य विद्यार्थियों को सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर 29 अप्रेल को आयोजित सोलोडांस

प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि डीआईजी जेल श्री कैलाश त्रिवेदीए अतिथि रॉटरी क्लब ऑफ उदयपुरए मीरा की अध्यक्ष सुष्मा कुमावतए विजय लक्ष्मी गलुंडियाए डॉ ममता धुपियाए डॉ संगीता शर्माए डॉ रेखा सोनी रहे। । विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में कलापूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। विजेता प्रतिभागियों को सीएमडी डॉ सीमा सिंह ने बधाई दी। कार्यक्रम के अतिथि त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहीत किया एवं नृत्य की प्रशंसा की। कुमावत ने विद्यार्थियों को जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने तथा उसे प्राप्त करने के लिए अदम्य साहस की प्रेरणा दी। । कार्यक्रम में दिविष्ट टेलरए दिशा सरीयाए शैरोन मर्फिए हिमांशी श्रीमालीए रजत व्यासए प्रणीका खमेसराए गर्विता मालीए मेहुल सुथारए हर्षवर्धन सिंहए शोभित गरासिया एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।