Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों ने किया पौधा रोपण


विश्व पर्यावरण दिवस पर ऐश्वर्या कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा परिसर में पौधा रोपण किया गया।विद्यार्थियों ने आम ए नीम ए बबुल ए खजूर ए एवं विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उन्हें बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।उनकी देख रेख करने की शपथ ली।सेल सेक्रेटरी एवं बीए बीएडद्वि तीय वर्ष के छात्र दिवीष्ट टेलर एवं रजत व्यास ने बताया की प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इस की सुरक्षा करें।वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा।इसी सोच के साथ रविवार को विश्वपर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ जिलेभर में मनाया गया।पर्यावरणदिवस पर बच्चों ने नसिर्फ पौध रोपित किया बल्कि पोस्टर के माध्यम से लोगों को भी पौध रोपण का संदेश दिया।इस अवसर पर हिमांशी श्री माली ने कहा कि पेड़ पौधे ही हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं।गर्विता मालीए ईशा कुंवर चौहान ए मेहुल सुथार ए प्रणिका खमेसरा ए विवेक खटीक ए हर्षवर्धन सिंह आदि छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।