Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

Independence Day 2020


 देश-भक्ति की स्वर लहरियों में मनाया गया

 71वां गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस देश के हर व्यक्ति के लिए महत्व रखता है। इस वर्ष 26 जनवरी 2020 को देश में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। आज के दिन ही देश का संविधान  लागु किया गया था । इसीलिए इस दिन को राष्ट्रिय पर्व के रूप में मनाया जाता है। हर व्यक्ति के मन में देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव होता है। इसी भाव के साथ ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन संस्थान में 71वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्तिपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों के स्वागत से हुआ। अतिथियों का स्वागत डाॅ. राशी माथुर, डाॅ. रक्षा शर्मा तथा डाॅ रीना शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुंडिया, रोटरी मीरा की अघ्यक्षा द्वारा ध्वजारोहण किया। स्वागत भाषण बी.एड.काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. राशी माथुर द्वारा दिया गया। छात्र संघ के अध्यक्ष शिवदत्त सिंह राव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। सर्वप्रथम एक सुन्दर देश भक्ति  नृत्य द्वारा कार्यक्रम को नई दिशा देते हुए छात्रा रिचा कटारिया ने गीत ‘‘सुनो गौर से दुनियावालों’’ पर अपनी प्रस्तुति दी। छात्र रौनक जैन ने अपने देश भक्ति पूर्ण भाषण से समारोह में गर्मजोशी का माहौल बना दिया। इसके बाद छात्रा मनस्वी बजाज द्वारा एक देश भक्ति गीत ‘‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’’ पर अपनी भाव पूर्ण प्रस्तुति दी। छात्रा मनीषा टांक ने राजस्थानी गीत पर, नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की संस्कृति की छटा बिखेरी। छात्रा प्रीति सौम्या द्वारा ‘‘आज तिरगंा फहराता अपनी पूरी शान से’’ एक देश भक्तिपूर्ण कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ सीमा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हर व्यक्ति को इस स्वतंत्रता दिवस पर दो बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिए, प्रथम हमारे प्राकृतिक संसाधनों का हम सम्मान करंे तथा उन्हें अपने हर छोटे-छोटे प्रयासों से बचाएं, यही एक सच्चे नागरिक की पहचान है तथा दूसरा, देश के लिये अपनी जान देने के लिये तत्पर रहने वाले सैनिको का हम सम्मान करें क्यांेकि उन्हीं की वजह से आज हम सुरक्षित है और अन्त में कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिया,ें स्टाफ सदस्यों एवं सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद व आभार डा.ॅ राशि माथुर द्वारा व्यक्त किया गया।