केंसर जागरूकता कार्यक्रम
ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान में केंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन संजीवनी लाइफ बियाॅन्ड केंसर संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को हुआ। संजीवनी लाइफ एक एनजीओ के रूप में टाटा मेमोरियल के साथ मिलकर पुरे भारत में केंसर मरीजों देखभाल करता है। केंसर जागरूकता कार्यक्रम आॅनलाइन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सयानिका डेका रही। कार्यक्रम में केंसर के प्रति जागरूकता व सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी एवं बताया की सही जानकारी होने से इस बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है और कई सारी जाने हर साल बचाई जा सकती है, इसलिए दिनचर्या में सुधार करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में आॅनलाइन क्विज़ काॅम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर यश कोड, द्वितीय स्थान पर हिमांशी श्रीमाली तथा तृतीय स्थान पर नुरीन मलिक रहे।
कार्यक्रम में ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डाॅ. राशि माथुर तथा ऐश्वर्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रीना शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया।