Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ति के उपलक्ष्य में रक्तदान संबंधित वार्ता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

उदयपुर 24 सितम्बर 2015। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ति के उपलक्ष्य में रक्तदान संबंधित वार्ता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रवक्ता एवं मुख्य अतिथि एम.बी.जी.एच. ब्लड बैंक, आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज की मेडिकल ऑफिसर डॉ. वन्दना छाबड़ा थी। उन्होंने संस्थान के सभी विद्यार्थियों को रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया एवं वर्तमान जीवन में इसकी आवश्यकता से अवगत कराते हुए बताया कि एक युनिट रक्त से चार व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है साथ ही उन्होंने रक्तदान हेतु संतुलित आहार एवं शारीरिक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी। इस वार्ता के द्वारा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय में रक्तदान के सन्दर्भ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई। प्रतियोगिता में बी.कॉम. तृतीय वर्ष की यामिनी शर्मा, किरण डांगी एवं कुसुम माली प्रथम, बी.बी.एम. प्रथम वर्ष की इशिता जैन द्वितीय एवं एम.सी.ए. पंचम सेमेस्टर के छात्र हेमन्त भड़ाक्तिया एवं मनोज तम्बोली तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन बी.सी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र शुभम सोनी एवं धन्यवाद ज्ञापन बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र लवेश औदित्य द्वारा किया गया।