Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

International Conference on MITCAGP-2014 on 22 November

ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान में 22 नवम्बर को सेमीनार के तृतीय तकनीकी सत्र ‘‘मानविकी विज्ञान व सामाजिक शिक्षा‘‘ में अतिथि गृह विज्ञान महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गायत्री तिवारी थी। आपने नवाचार को शिक्षण प्रक्रिया का विशेष हिस्सा मानते हुए कहा कि नवाचारों से ही ज्ञान में निखार संभव है। इस नवाचार व तकनीकि परिर्वतन ने ही जीवन को सरल व सुगम बनाया है। सेमीनार के तृतीय तकनीकी सत्र में कुल 35 पत्र वाचन किये गए। द्वितीय सत्र में कार्यशाला रखी गई जिसको एस.जे. लाईफ कोंचिग ग्रुप की शीतल झोटा ने संबोधित किया। जिन्होंने जीवन को आसान बनाने संबंधी विशेष जानकारी प्रदान की।

अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के प्रथम तकनीकी सत्र में श्री पॉल व मनीषा नाहर, द्वितीय तकनीकी सत्र में श्री वैभव शर्मा व नीतू अग्रवाल, तृतीय तकनीकी सत्र में श्री रोहित उपाध्याय व पूजा शर्मा का पत्र वाचन श्रेष्ठ वाचन रहा। पी.पी.टी. प्रजेंटेंशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः पोस्टर च्तमेमदजंजपवद मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः कृति जोशी, दक्षेस पानेरी, रघुवीर आमेटा, अविनाश सिंह व शालिनी चौधरी रहे। इस दो दिवसीय सेमीनार में पोस्टर प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया। जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।