Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजली

उदयपुर 28 जुलाई। आम नागरिकों के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाईलमेन के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का निधन शिक्षाजगत के लिए ही नहीं अपितु दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। 

26 अगस्त 2009 को डॉ. कलाम ऐश्वर्या कॉलेज के विद्यार्थियों से मुखातिब हुए थे तब उनका बच्चों के प्रति लगाव को देखा था और पूर्व राष्ट्रपति होते हुए भी डॉ कलाम एकदम सरल, सहज और निर्मल व्यक्तित्व के धनी थे। यह विचार डॉ. कलाम के दुखद निधन के अवसर पर आयोजित  श्रद्वांजली सभा में ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान की प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष डॉ. सीमा ंिसंह ने रखे। 

उन्होने कहा कि 2009 में डॉ. कलाम के ऐश्वर्या महाविद्यालय में आर्शीवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उनके उद्बोधन से विद्यार्थियों तथा शिक्षकगणों में शिक्षा के प्रति नवाचार का प्रार्दुभाव हुआ था। श्रद्धांजली सभा में विद्यार्थियों तथा शिक्षकगणों ने डॉ. कलाम के प्रति अपने विचार रखते हुए श्रद्धांजली अर्पित की। इसके पश्चात् दौ मिनिट का मौन रख डॉ. कलाम के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।